छपरा, फरवरी 21 -- जिला परिवहन पदाधिकारी ने जारी किया कार्रवाई संबंधी पत्र वाहन मालिकों को सात दिनों की दी गई है मोहलत बिना अपडेट कागजात के वाहनों के संचालन पर जुर्माना भी छपरा, नगर प्रतिनिधि।वाहन पोर्टल से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में जिले के 129 वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। परमिट रद्द की भी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि बस (छोटी-बड़ी) 26, मालवाहन (छोटा-बड़ा) 13, मोटर कैब ,30 तिनपहिया सवाड़ी गाड़ी, 60 कुल 129 वाहन ऐसे हैं जिनके मालिक द्वारा परमिट निर्गत नहीं कराया गया है। ऐसे वाहन मालिकों को एक सप्ताह के अन्दर परमिट बनाने के लिये नोटिस किया गया है। परमिट नहीं बनाने की स्थिति में एक सप्ताह के बाद वैसे वाहन स्वामियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मालूम हो कि सारण जिले में पर...