पूर्णिया, फरवरी 11 -- धमदाहा, एक संवाददाता। प्रखंड के 469 विशिष्ट शिक्षकों का परमार्नेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर (प्रान) नहीं बनने से शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय कर्मी की लापरवाही से प्रखंड के 469 विशिष्ट शिक्षकों का प्रान नंबर बनने का कार्य कच्छप गति से चल रहा हैं जिस कारण शिक्षकों के जनवरी का वेतन बाधित हो गया है। जिससे प्रखंड के शिक्षक आर्थिक संकट जूझ रहे हैं। प्रखंड का एक बहुसंख्यक शिक्षक तपका परेशान हैं। बावजूद इसके विभाग कोई बेहतर पहल नहीं कर रहा है। नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षक को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) पूर्णिया ने 16 जनवरी 2025 को प्रान नंबर जेनरेट करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया हैं। बीते 16 से 20 जनवरी 2025 तक सभी विशिष्ट शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया है। बावजूद इसके...