प्रयागराज, फरवरी 26 -- महाकुम्भ नगर, हिन्दुस्तान संवाद। मेला क्षेत्र के सेक्टर 23 स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 'द शिवा फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें 108 कलाकारों ने भगवान शिव के अद्भुत स्वरूपों को कैनवास पर उतारा। इस आयोजन में 108 शिवजी के नाम, 108 कलाकार, 108 कैनवास और 108 मिनटों के साथ महादेव का सुमिरन किया। महाकुम्भ प्रयागराज, परमार्थ निकेतन, संस्कृति मंत्रालय, पतंजलि न्यूट्रीला, ललित कला अकादमी समेत कई संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में इस महोत्सव को आयोजित किया गया। आयोजकों का उद्देश्य इस उत्सव के माध्यम से भगवान शिव के अद्भुत रूपों और उनकी शक्ति को कला के माध्यम से प्रस्तुत करना है। सभी कलाकारों को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। स्वा...