रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- परमार्थ निकेतन में अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान गाजियाबाद के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू हुआ। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए 135 योग साधक विभिन्न योग विधाओं के साथ अध्यात्म का प्रशिक्षण ले रहे हैं। शनिवार को परमार्थ निकेतन स्थित गंगा तट पर आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्क्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने दीप जलाकर किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि योग केवल शरीर का अभ्यास नहीं, जीवन का उत्सव है। योग हमें स्वयं से, समाज से, परमात्मा से जोड़ता है। जब हम अपने भीतर संतुलन लाते हैं, तभी संसार में शांति और सामंजस्य ला सकते हैं। आज की व्यस्त जीवनशैली में योग केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बन गया है। योग और ध्यान के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को सशक्त बना ...