प्रयागराज, जनवरी 31 -- महाकुम्भ नगर, हिन्दुस्तान संवाद। परमार्थ निकेतन शिविर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पहुंचीं। जहां उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती का आशीर्वाद लिया तथा परमार्थ त्रिवेणी पुष्प एवं परमार्थ निकेतन शिविर का दर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र मेले में आकर उन्हें अपार शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा मिली है। परमार्थ निकेतन शिविर में पूज्य संतों के दर्शन, सत्संग, ध्यान, योग और प्रवचन में सहभाग कर आत्मिक शांति का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा महाकुम्भ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों लोग एकत्रित होते हैं और अपनी आत्मा की पवित्रता के लिए स्नान क...