रिषिकेष, मार्च 8 -- परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का रविवार को शुभारंभ होगा। इसमें दुनिया भर के लगभग 50 देशों के नौ से अधिक योग जिज्ञासु सहभाग करेंगे। शनिवार को आश्रम में आयोजित पत्रकारवार्ता में स्वामी चिदानंद सरस्वती और निदेशक अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव साध्वी भगवती सरस्वती ने इसकी जानकारी दी। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान सत्र पैनल में प्रसिद्ध योगाचार्य और स्वास्थ्य विशेषज्ञ जैक बुश, राम कुमार कुट्टी, गणेश राव, आमिश शाह, मीराबाई शामिल होंगी। योगासन कक्षाएं गुरमुख कौर खालसा, शिव रै, स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट, टॉमी रोसेन, किया मिलर, आनंद मेहरोत्रा, जय हरि सिंह चलाएंगी, जबकि प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि, प्रसिद्ध आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर, गिल रॉन शामा, रुना रिजवी शिवमानी, एमसी योगी, गुरनमित सिंह और अन...