हरिद्वार, जून 20 -- योग, अध्यात्म और संस्कृति का अद्भुत संगम गुरुवार को परमार्थ आश्रम गंगा घाट पर देखने को मिला। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में यहां आयोजित दो दिवसीय विशेष योग शिविर में श्रद्धालुओं, संतों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योगाचार्य डॉ. स्वामी निरंजन देव, साध्वी अनन्या देवी, पार्षद सुनीता शर्मा, निवर्तमान ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने वैदिक मंत्रोच्चार और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. निरंजन देव ने सभी को योगाभ्यास कराकर बताया कि योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन जीने की सनातन शैली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाकर भारत को गौरव दिलाया है। योग और सनातन परंपरा के माध्यम से ही भारत फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...