हरिद्वार, मई 22 -- हरिद्वार। भारतीय संस्कृति फाउंडेशन की ओर से परमार्थ आश्रम घाट पर नृत्य कला महोत्सव आयोजित किया जाएगा। फाउंडेशन की अध्यक्ष मानवी शर्मा ने महोत्सव की रूपरेखा, उद्देश्य एवं सांस्कृतिक विशेषताओं के बारे में जानकारी साझा की। बताया कि शुक्रवार की शाम परमार्थ आश्रम घाट पर आयोजित किया जा रहा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में भव्य गंगा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। इसका निर्देशन प्रसिद्ध कलाकार डा. रागिनी मक्कड़ करेंगी। इस दौरान फाउंडेशन की सचिव रितु शर्मा, सुनीता गौड़, मीडिया प्रभारी ममता चौहान, रितु शर्मा आदि मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...