देवरिया, मई 27 -- देवरिया, निज संवाददाता: शहर के परमार्थी पोखरे के समीप बाइक चुरा रहे लिफ्टर को लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान चोर ने असलहा भी निकाल कर लोगों पर तान दिया। इसके बाद लोगों ने चोर को पुलिस को सौंप दिया। पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शहर के परमार्थी पोखरे के समीप एक माल है। माल के पास लोगों ने बाइक खड़ी थी। इस बीच एक चोर पहुंचा और बाइक चुराने का प्रयास करने लगा। इस बीच लोगों की नजर पड़ गई और लोग उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ गए। इस बीच बचने के लिए वह असलहा निकल लिया और लोगों पर तान दिया। हालांकि लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। पूरी वारदात माल में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ बाइक ...