पूर्णिया, जुलाई 3 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत अन्तर्गत रसेली गांव से होकर बहने वाली परमान नदी में बीते मंगलवार को नहाने के क्रम में डूबे बाराह वर्षीय किशोर शाहबाज का शव घटना के दूसरे दिन बुधवार की सुबह नदी के किनारे से बरामद हुआ है। बालक का शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृत बालक शाहबाज अररिया जिले के महलगांव थानाक्षेत्र के बलुआ निवासी जमील का पुत्र था। वह एक दिन पहले ही अपनी मां के साथ नाना शब्बीर आलम के गांव रसेली आया था। विदित हो कि ठीक एक साल पहले मृतक का बड़ा भाई भी नाना के घर आया था और घर से पास से होकर बहने वाली परमान नदी में नहाने के क्रम में डूबने से उसकी भी मौत हो गयी थी। इधर, सूचना पर पहुंची अमौर पुलिस ने बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दि...