अररिया, मई 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बुधवार को सौरगांव घाट टोला पुल से पश्चिम संथाल टोला के समीप परमान नदी की तेज धारा में एक डेढ़ वर्षीय मासूम के बहने का मामला सामने आया है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चल सका है। देर शाम तक खोजबीन जारी रही। इधर सूचना पर सिमराहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। मासूम देवांश सौरेन रमैया पंचायत के वार्ड संख्या दस निवासी संजूल सौरेन का बेटा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वे लोग काम में व्यस्त थे। देवांश अन्य बच्चों के साथ नदी के किनारे खेल रहे थे। खेलने के दौरान बच्चा फिसलकर नदी में नदी में चला गया। इसके बाद तेज धारा में बह गया। बच्चों द्वारा हल्ला करने पर काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ नहीं पता चल सका है। घटना के बाद मां सावित्री हांसदा सहित परिजनों ...