अररिया, अक्टूबर 10 -- पंचायत में मचा है हाहाकार, घर-दरबाजों में घुसा है पानी। मझूआ-अमहारा मुख्य मार्ग डूबा, प्रशासन राहत कार्य में जुटा फारबिसगंज प्रखंड के अमहारा पंचायत के अधिकांश पंचायतों का अब भी कई वार्ड पूरी तरह पानी में है डूबा, पीड़ितों के बीच त्राहिमाम की स्थिति फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के अमहारा पंचायत में परमान नदी और घागरा नदी के उफान से हालात बिगड़ गए हैं। बेशक प्रखंड के कुछ पंचायतों में बाढ़ ने राहत दी है, मगर अमहारा पंचायत अब भी पूरी तरह पानी में अब भी डूबा हुआ है। लगभग हर वार्ड में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। पंचायत के कई घरों में पानी घुसा हुआ है, इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पंचायत के भलुआ, खमकौल, बलियाडीह, कामता सहित अमहारा बाजार समेत सभी इलाके जलमग्न हैं। पंचायत की मुखिया अनिता कुमारी एवं मुखिया...