अररिया, फरवरी 26 -- फारबिसगंज से सीधे जुड़ेगा कुर्साकांटा,आवागमन की मिलेगी सुविधा बांस की चचरी होकर आवागमन करने से मिलेगी निजात मिट्टी की हुई जांच, लगभग सौ मीटर लंबा होगा पुल फारबिसगंज, निज संवाददाता। पंचायत के खमकौल घाट स्थित परमान नदी पर अब पक्का पुल बनेगा। लोगों को चचरी होकर नदी पार करने से मुक्ति मिलेगी। इस पुल के बनने के बाद फारबिसगंज और कुर्साकाटा आपस में सीधे जुड़ जाएगा। इसका बड़ा लाभ दर्जनों पंचायत के लोगों को सीधे मिलेगा। ग्रामीण कार्य विभाग की टीम ने इस बाबत स्थल का चयन किया एवं स्थानीय लोगों से भी कई जानकारियां ली। प्रखंड के अम्हारा पंचायत के खमकोल घाट पर पुल निर्माण को लेकर प्रमंडलीय ग्रामीण कार्य विभाग फारबिसगंज के निर्देश पर विभाग के कर्मियों ने स्थलीय जांच की। इस बाबत ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते घाट पर स...