बांका, फरवरी 2 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत गांव के काली मंदिर परिसर में माघी काली पूजा को ले शनिवार से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इसके पूर्व शुक्रवार को भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गई। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भुमिहारानाथ महादेव मंदिर परिसर के प्राचीन चंद्रकूप से विधिवत कलश में जल भरने का काम किया। सिर पर कलश लेकर भूमिहारा , झालूचक , बड़ी भरतशिला होते हुए कथा स्थल दक्षिण काली मंदिर परिसर पहुंचे। पंडित हेमकांत पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य को विधिवत कलश स्थापित किया गया। इस दौरान माहौल भक्तिमय हो गया। सभी भक्तों ने हर - हर महादेव , जय श्रीराम के नाम से गगनभेदी उदघोष किए। श्रद्धालुओं का उत्साह देख क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भक्ति की बयार बह गई। कलश यात्रा में बाल कलाकारों...