मुंगेर, अक्टूबर 9 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा पंचायत की आदिवासी गांव परमानंदपुर में डायरिया से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं। हवेली खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुबोध कुमार ने मेडिकल टीम को बुधवार की सुबह परमानंदपुर गांव भेजा। मेडिकल टीम ने डायरिया पीड़ित बड़कू सोरेन सहित अन्य पीड़ितों को स्लाइन चढ़ाया एवं दवा दी। साथ 90 लोगों, जिसमें 26 पुरूष एवं 64 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां दी। एएनएम अर्चना कुमारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह काबू में है, सभी संभावितों की जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाइयां दे दी गई है। साथ ही स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार को परमानंदपुर गांव में डायरिया से तीन-चार लोग पीड़ित हुए। शाम स्थिति बिगड़ने पर देवानंद सोरेन एवं सुशीला देवी को परिजन स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ल...