वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी। बनारस और जूडो का संबंध पुराना है। भट्टी गांव से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। जापान की एक कंपनी इस पर डॉक्यूमेंट्री भी बना चुकी है। कुछ कारणों से विगत सालों में वाराणसी से जूडो अपनी चमक खो चुका है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश जूडो संघ ने कुछ कदम उठाए हैं। परमानंदपुर स्थित बाबू आरएन सिंह इंडोर स्पोर्ट्स हाल के प्रबंधक डॉ. एके सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं को मैट पर नि:शुल्क जूडो का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके लिए लखनऊ से महिला प्रशिक्षक भी आ गई हैं। वर्तमान समय में शाम चार से सात बजे तक 40 से अधिक बालक बालिका जूडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी साल वाराणसी में जूडो की महिला लीग भी होनी है। इसके अलावा जल्द ही दृष्टि बाधित और मूक लोगों को भी जूडो का प्रशिक्षण दिलान...