मधेपुरा, मई 27 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। परमानंदपुर पंचायत के वार्ड एक एवं दो के लोगों को सड़क नहीं बनने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के बन जाने से इन दोनों वार्डो में बसे बहुसंख्यक महादलित परिवारों को कहीं आने-जाने में कोई कठिनाइयां नहीं होगी। क्योंकि इस सड़क के बन जाने से पंचायत एवं वार्ड का सीमावर्ती जिला जैसे सुपौल, अररिया, पूर्णिया जाने का रास्ता सुलभ हो जाएगा। इस सड़क के बनाए जाने के बारे में मुखिया एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि नरेश शाह का कहना है कि जिस होकर के यह सड़क महादलित वार्ड में जाता है वह जमीन जमींदार का है। जिनके द्वारा सड़क बनाने के लिए जमीन नहीं दिया जा रहा है। यह अलग बात है कि यह सड़क 70 वर्ष से अधिक से कायम है और इन दोनों वार्ड का मुख्य निकास भी है। लेकिन जमींदार के तरफ से कुछ कानूनी अर्चन है, जिसके कार...