खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के एनएच 31 परमानंदपुर के निकट मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान मुंगेर जिले के रहने वाले मो सर्जन व पिंकेश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंध्याकरण के लिए महिलाओं को करें प्रेरित, लक्ष्य हो पूरा: सीएस स्वास्थ्य विभाग के बैठक में बिन्दुवार किया गया चर्चा बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर की गई चर्चा खगड़िया, नगर संवाददाता। परिवार नियोजना के सफल संचालन को लेकर हर स्तर से समीक्षा की जा रही है। मंगलवार को पुरानी सदर अस्पताल स्थित सभाकक्ष में ...