भागलपुर, अक्टूबर 11 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव हाट रोड में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कहलगांव राजघाट में गंगा पूजन के बाद मुख्य यजमान बबलू ठाकुर के साथ साथ सैकड़ों महिलाओं, कन्याओं ने कलश में गंगा जल भरकर घाट पर स्थित बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर पंक्तिबद्ध होकर जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु भी चल रहे थे। शोभायात्रा की अगुआई स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महराज कर रहे थे। शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुंच कर समापन किया गया। यज्ञ मंडप का पूजन किया गया। श्रीकृष्ण योगमाया शक्तिपीठ विंध्याचल से आए पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती ने पहले दिन श्रीमद भागवत की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कथा...