मेरठ, अक्टूबर 6 -- आर्य समाज थापर नगर में रविवार को परमात्मा के प्रिय कैसे बनें पर सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया। आचार्य सत्य प्रकाश शास्त्री ने देव यज्ञ कराया। राजेश सेठी ने कहा परमात्मा हम सब का माता पिता और सखा है। जिस प्रकार माता पिता की आज्ञा का पालन करके उनके अनुकूल आचरण करके उनका आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त करते हैं। इस प्रकार परमात्मा ने सृष्टि संचालन में जो नियम निर्धारित किए हैं उनका पालन कर सभी से प्रेम सद्भाव से व्यवहार करते हुए जीवन में उनके द्वारा निर्देशित विचारों को जीवन में धारण कर हम परमात्मा के प्रिय बन सकते हैं। इस दौरान अजय गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, करुणा सागर बाली, नेत्र पाल आर्य, कृष्ण कुमार वर्मा, राकेश ओबराय, विदिश जिंदल, भानु बत्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...