मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ। संवाददाता साकेत शिव मंदिर सत्संग भवन में चिन्मय मिशन संस्था के तत्वावधान में चल रहे ज्ञान यज्ञ में सोमवार को श्रीमद् भागवत गीता के सातवें अध्याय का वर्णन करते हुए स्वामी अद्यैतानंद महाराज ने कहा कि परमात्मा समस्त प्राणियों का सनातन बीज है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जगत परमात्मा से ओत-प्रोत है। जगत के सभी प्राणी परमात्मा रूपी सूत्र में मोतियों की तरह पिरोए हुए हैं। जैसे माला में सूत्र दिखायी नहीं देता ऐसे ही परमात्मा व्यापक होते हुए भी दिखायी नहीं देते। शाम को मंदिर में श्रीराम चरितमानस के शबरी प्रसंग का वर्णन किया। प्रदीप शर्मा, राम अवतार त्यागी, सुशील सूरी, मिथलेश, बिमलेश शर्मा आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...