भागलपुर, जून 14 -- परमात्मा पर भरोसा और विश्वास करें तो जरूर अच्छा फल मिलेगा। सच्चे मन से प्रभु को पुकारे, याद करें तो जरूर किसी न किसी रूप में दर्शन देते हैं। घर में सच्चे मन से प्रभु की पूजा करें, भजन करें, जहां भी श्रीराम की कथा हो रही हो वहां जाकर कथा का श्रवण जरूर करें। जीवन में कभी कष्ट नहीं होगा। सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे। यह बातें कहलगांव शहर के पूरब टोला वार्ड नंबर पंद्रह पांडे गली में आयोजित श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा वाचन करते हुए कथा वाचिका साध्वी बृज किशोरी ने कही है। इस दौरान भजन के साथ झांकियां भी प्रस्तुत की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...