मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व अल्जाइमर दिवस पर रविवार को आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में संवाद का आयोजन किया गया। मौके पर राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने कहा परमात्मा को याद करने से मन में शांति रहती है, जिससे भूलने की बीमारी नहीं होती है। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मयंक कुमार सिन्हा ने कहा अल्जाइमर एक प्रगतिशील विकार है। इसके हल्के से मध्यम और फिर गंभीर होने में 20 से 25 साल लगते हैं। इसलिए इसे जल्दी पहचानना और इसे बढ़ने से रोकना बहुत जरूरी है। डॉ. रामगोपाल जैन ने कहा कि सामाजिक कार्य में लगे रहने से अलजाइमर रोग से बचाव होता है। डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि इसके लिए तनाव से बचें और राजयोग मेडिटेशन का नियमित अभ्यास करें। आयुर्वेदाचार्य डॉ. ललन तिवारी ने कहा कि इससे बचने के लिए तनाव रहित दिनचर्...