बदायूं, अक्टूबर 8 -- शहर के मोहल्ला जोगीपुरा में शक्ति टेंट हाउस के निकट गुरुद्वारा हाल में फुलसंदे वाले बाबा का सत्संग शुरू हो गया है। सत्संग के पहले दिन फुलसंदे वाले बाबा ने कहा कि जो पारब्रह्म परमेश्वर को जान लेते हैं वे अजर-अमर हो जाते हैं। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा सेवा समिति के आयोजन में फुलसंदे वाले बाबा ने कहा मानव जीवन में सभी यातनाओ से मुक्ति पाने का साधन परमात्मा के अलावा कोई दूसरा नहीं है। ऋग्वेद में परमात्मा को संपूर्ण ब्रह्मांड का नायक बताया गया है, जो परमात्मा को जानने की इच्छा रखते हैं उन्हें ही सही अर्थों में ऋषि कहा जाता है। कहा जिस प्रकार बादल धरती के ताप को हर लेते हैं, ठीक उसी प्रकार परमात्मा की कृपा रूपी वर्षा जब भक्तों पर होती है तो उनकी समस्याएं दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा मानव भोग-वासनाओं के चक्कर में इधर-उधर भ...