सीतापुर, नवम्बर 28 -- पैंतेपुर, संवाददाता। वर्तमान समय सनातनी हिंदू बहुत ही भाग्यशाली हैं, क्योंकि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद बने राम मंदिर के निर्माण व पूर्णता अनेक अनुसंधानों को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह उद्गार महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णागिरी ने शतचंडी महायज्ञ में राम कथा कहते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत में सनातन और अवतार की जो परंपरा मिलती है वह विश्व के किसी भी अन्य देश में नहीं मिलती है। परमात्मा के सभी अवतार सनातन में ही हुए हैं। उन्होंने राम जन्म व नामकरण संस्कार सीता स्वयंवर और राम वन गमन की कथा का वर्णन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में कलयुग चल रहा है इस युग में अधिकांश बच्चे अपने माता-पिता की सेवा नहीं करते है। इससे पूर्व श्रीराम कथा वर्षा के पहले शतचंडी महायज्ञ में आचार्य राजेश म...