बलिया, सितम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को शहर के टीडी कॉलेज चौराहा के मुरली मनोहर मनोरंजन एवं सांस्कृतिक उपवन में संत समागम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। समागम में भक्तों को सम्बोधित करते हुए संत निरंकारी मंडल दिल्ली के केंद्रीय प्रचारक ज्ञनेश्वर गुरुंग ने कहा कि मरमात्मा के बगैर जीवन की कल्पना असंभव है। कहा कि सत्संग कोई रस्म नहीं बल्कि ये एक ज्ञानी सन्तजनों का अद्वितीय मिलन है। जब संत अपने निजी आध्यात्मिक अनुभव से बोलते हैं तो उनके हर शब्द से हमें प्रेरणा प्राप्त होती है। कहा कि इसलिए जरुरी है कि भटकाव के बिना हमें उन्हें बड़े ध्यान से सुनना चाहिए। कहा कि सद्गुरु से यह ज्ञात हो चुका है कि हम सभी प्रभु की एक संतान है। यही कारण है निरंकारी भक्त जब...