मुरादाबाद, अप्रैल 9 -- बुधवार को क्षेत्र के संत निरंकारी मिशन की ब्रांच जयनगर के ग्राम जटपुरा महावतपुर में हुए निरंकारी सत्संग में ब्रांच ताजपुर के मुखी महात्मा सुरेंद्र सिंह ने अपने विचारों में कहा कि प्रभु सब जगह मौजूद है। ऐसा सब लोग कहते भी हैं और जानते भी हैं, परंतु फिर भी कहते हैं कि ऊपर वाला जो भी करता है ठीक करता है। परमात्मा केवल ऊपर वाला ही नहीं है नीचे वाला भी है, परमात्मा तो कण-कण में है, जानने योग्य है और जाना जा सकता है। भगवान को तभी जाना जा सकता है जब किसी जानने वाले सद्गुरु के पास पहुंचा जाए। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ऐसे परमात्मा के दर्शन कराते हैं। वास्तव में भक्ति की शुरुआत तो परमात्मा के दर्शन के उपरांत ही होती है। ठीक इसी तरह से जैसे गृहस्थ जीवन की शुरुआत तो पति के जीवन में आने के बाद ही होती है। बिना भक्ति के जीव...