मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ। जिमखाना मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभांरभ हुआ। कथा से पहले बच्चा पार्क स्थित कंठी माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूजन के बाद कथावाचक ऋषिवर किरीट महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा कंठी माता मंदिर से प्रारंभ होकर जिमखाना मैदान कथा स्थल पर संपन्न हुई। कथा स्थल पर कलश स्थापति किए गए। जिमखाना मैदान में भागतव पूजन के बाद कथा का शुभांरभ हुआ। कथावचक ऋषिवर किरीट महाराज ने श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताया। कथा कहते हुए कहा कि परमात्मा की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। व्यक्ति सोचता है मैं सब कुछ कर सकता हूं, जबकि इसके पीछे परमात्मा ही है। कथा में डॉ नीरज गोयल, मोना गोयल, संदीप रेवड़ी, नीरज गुप्ता, आशा चौधरी, अनिता, नुपुर जौहरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...