हमीरपुर, अक्टूबर 14 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे में चल रहे संत प्रवचन कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वामी गिरीशानंद ने कहा कि जो जीवन के दुखों को समाप्त कर मनुष्य को आनंद प्रदान करे उसका नाम कथा है, जहां परमात्मा की कथा सतत चलती रहती है, वहां कलियुग का प्रभाव नहीं हो पाता तथा घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। उन्होंने सभी को नित्य संतों का सत्संग करने और परमात्मा की कथाओं को सुनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कस्बा सुमेरपुर पर स्वामी रोटीराम जी विशेष कृपा रही है, उनके बताए मार्ग का अनुशरण किया जाए तो जीवन का कल्याण अवश्य हो जाएगा। इनके पूर्व स्वामी मुक्तानंद ने कहा कि धन, वैभव और संसाधन केवल जीवन के साधन हैं, परंतु असली आनंद और शाश्वत शांति उन्हीं को मिलती है जो सत्य, भक्ति और सत्संग का मनन करते हैं। उन्होंने कहा कि परिव...