बागपत, जुलाई 18 -- नगर के अतिथि भवन सभागार में धर्म सभा आयोजित की गई। जिसे जैन संत नयन सागर महाराज द्वारा प्रवचन कर संबोधित किया गया। धर्म सभा में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। आचार्य नयन सागर महाराज के सानिध्य में अतिथि भवन में शांति विधान आयोजित किया गया। जैन संत ने कहा सच्चा सामथ्र्यवान वह है जिसने जिनेंद्र भगवान की भक्ति की है। उनके दर्शन करने से अशुभ कर्म दूर होते हैं। परमात्मा का नाम लेने से आत्मा को शांति मिलती है। शरीर कमजोर हो सकता है,आत्मा को कमजोर मत होने देना। भक्ति ऐसा मार्ग है जो पापों का नाश करती है। वहीं दिगंबर जैन समाज समिति के निवेदन पर जैन संत द्वारा 25 जुलाई से 9 अगस्त तक अतिथि भवन में शांति विधान का आयोजन कराई जाने का निवेदन किया, जिसे मुनिराज द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गई। धर्म सभा में प्रवीण जैन, मनोज जैन,...