वॉशिंगटन, जनवरी 30 -- ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने हाल ही में एक विवादास्पद भाषण में कहा कि ब्रिटेन को "फिर से महान बनाना होगा"। यह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रसिद्ध नारे MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) से प्रेरित प्रतीत होता है। ब्रेवमैन ने यह भाषण वॉशिंगटन में स्थित दक्षिणपंथी थिंक टैंक "हेरिटेज फाउंडेशन" के एक कार्यक्रम में दिया, जहां उन्होंने ब्रिटेन के इस्लामी कट्टरपंथ के हाथों में गिरने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अगर ब्रिटेन की स्थिति नहीं बदली तो ब्रिटेन "मुस्लिम कट्टरपंथ के हाथों में पड़ सकता है" और आने वाले दो दशकों में देश "ईरान जैसी पश्चिम विरोधी ताकत" बन सकता है।"ट्रंप की जीत प्रगतिशील विचारधारा का पतन लाएगी" ब्रेवमैन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर सराहना की और उनकी...