नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उकसा कर अब रूस ने परमाणु हथियारों को लेकर नई बात कह दी है। सप्ताहभर में दो परमाणु-सक्षम हथियार प्रणालियों के परीक्षणों के बाद अब रूस कह रहा है कि उसने जिन हथियारों का परीक्षण किया है, वे परमाणु हथियार नहीं हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार सुबह ही यह घोषणा की थी अब अमेरिका भी परमाणु हथियारों की टेस्टिंग शुरू कर देगा। इसके बाद अब रूस के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव को कम करने की कोशिश में गुरुवार को क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि रूस ने हाल ही में जिन क्रूज मिसाइलों और अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण किया है, वह प्रत्यक्ष रूप से परमाणु हथियारों का परीक्षण नहीं है। बता दें कि रूस ने इस सप्ताह परमाणु-संचालित और परमाणु-सक्षम हथियारों, बु...