तेहरान, जुलाई 11 -- अमेरिका के साथ बातचीत को लेकर ईरान ने एक बड़ी शर्त रखी है। ईरान का कहना है कि वह अमेरिका से तभी बात करेगा, जब उसे इस बात की गारंटी मिले कि अमेरिका फिर से उस पर हमला नहीं करेगा। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने फ्रांसीसी अखबार से बातचीत में यह कहा है। इसके अलावा उसने यह भी मांग उठाई है कि अमेरिकी हमलों के चलते उसके परमाणु ठिकानों को जो नुकसान पहुंचा है, उसके बदले मुआवजा दिया जाए। अब्बास अरागची ने यह बातें फ्रांसीसी अखबार ले मोंदे से बातचीत में कही हैं। गौरतलब है कि ईरान और इजरायल युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बम बरसाए थे। बताया जाता है कि इस दौरान ईरान को काफी नुकसान पहुंचा था। डिप्लोमेसी का रास्ता खुला हुआ हैईरान के विदेश मंत्री ने कहाकि डिप्लोमेसी का रास्ता बंद नहीं हुआ है। लेकिन यह दो-तरफा ...