नई दिल्ली, जून 22 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अमेरिका ने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर से ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों पर हमला किया। अमेरिका का दावा है कि ये ठिकाने सिर्फ यूरेनियम भंडारण या शोध के नहीं, बल्कि परमाणु बम निर्माण की पूरी प्रक्रिया से जुड़े हैं। फोर्डो, नतांज और इस्फहान के काम भले ही अलग-अलग थे, लेकिन परमाणु हथियार बनाना इनका मुख्य मकसद है। 1. फोर्डो : पहाड़ों के नीचे छिपा परमाणु ठिकाना -90 किलोमीटर दूर तेहरान से, पहाड़ी इलाके में -80-90 मीटर नीचे बना है जमीन से -यहां उच्च स्तर का यूरेनियम संवर्धन होता है -यूरेनियम को बम के इस्तेमाल लायक बनाया जाता है 2. नतांज: ईरान का सबसे बड़ा यूरेनियम संवर्धन संयंत्र -इस्फहान प्रांत के पास, रेगिस्तानी इलाके में -नतांज ईरान का मुख्य औद्योगिक यूरेनियम संवर्धन केंद्र है -यहां हजारों सेंट्रीफ्यू...