तेहरान, जून 13 -- ईरान के खिलाफ इजरायल द्वारा शुक्रवार सुबह-सुबह किए गए व्यापक हमलों ने पश्चिम एशिया में तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। इन हमलों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन हमलों के बाद ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार और अमेरिका के खिलाफ "कठोर जवाबी कार्रवाई" की धमकी दी है, हालांकि अमेरिका ने इन हमलों में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख होसैन सलामी हमले में मारे गए हैं। इन हमलों ने तेल की कीमतों में उछाल ला दिया और वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी। हमले में ईरान के परमाणु स्थलों के अलावा शीर्ष सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया गया।परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के लिए कई...