नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- लोकसभा ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी भागीदारी की अनुमति देने के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्ष के विरोध के बीच पारित कर दिया है। विपक्ष की आपत्तियों और विरोध को खारिज करते हुए परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्द्धन (शांति) विधेयक, 2025 को ऐतिहासिक करार दिया। जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस विधेयक में कुछ ऐसे प्रावधान हैं, जो पहले भी थे। लेकिन सत्तापक्ष का विरोध करने के चक्कर में विपक्षी सदस्य अपने समय के प्रावधानों का विरोध कर देते हैं। बाद में सदन ने विपक्ष के संशोधनों को खारिज करते हुए विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। कांग्रेस, द्रमुक, सपा समेत कुछ विपक्षी दलों ने मंत्री के जवाब पर असंतोष जताते हुए सदन से वॉकआउट किया। चर्चा का जवाब देते हु...