मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- पीआर पब्लिक स्कूल में बुधवार को वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा के जन्मदिवस पर वर्तमान समय में परमाणु ऊर्जा की प्रासंगिकता विषय पर अंतरविद्यालयीय हिंदी भाषण प्रतियोगिता हुई। दो ग्रुपों में पहले तीन स्थानों पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंडियन पोटाश लिमिटेड के जीएम राकेश शर्मा, इंजीनियर क्लब के अध्यक्ष सुभाष चंद्र, बसंत कुमार गोयल, अतुल बालियान, दुष्यंत त्यागी, विद्यालय प्रबंधक अशोक सिंघल और प्रधानाचार्य अनघ सिंघल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य अनघ सिंघल ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में आलोचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति क्षमता को विकसित करने का माध्यम है। प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा ल...