जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। शिविर में कुल 122 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय उपस्थित थे। उनके साथ मनोज ठाकुर, झारखंड पुलिस के डीएसपी चंद्रभूषण सिंह, मनोज झा, विपिन झा, समाजसेवी पप्पू सिंह, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर, ललित नारायण सांस्कृतिक परिषद के महासचिव शंकर पाठक, ललन चौधरी, अशोक झा अविचल और जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव मौजूद थे। शिविर को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मानस मिश्रा, चंद्रशेखर झा, संतोष ठाकुर, सदाशिव झा, मोहन चंद्र झा, सुर रंजन राय, सुशील खान, रमन चौधरी, संजय नारायण खान, चंदन झा, विपिन मिश्रा...