गुमला, सितम्बर 25 -- चैनपुर प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में बुधवार को एनएसएस स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अंजना कुजूर ने स्वागत भाषण देते हुए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्द्धन किया और महाविद्यालय की वीरता व समाजसेवा की भावना पर प्रकाश डाला।एनएसएस के स्वयंसेवकों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिनमें समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया गया। पूर्व प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया। सीनियर वॉलेंटियर खुशबू रूपाली ने एनएसएस के उद्देश्यों और आदर्शों पर जानकारी दी। समापन सत्र में नेहा खलखो ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया,जबकि कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वल उरांव ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का...