रुद्रपुर, अप्रैल 9 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परमवीर चक्र विजेता को राज्य में मिलने वाली अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ करने की घोषणा की है। कहा कि उत्तराखंड में शहीद के आश्रितों को अब तक 31 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आवेदन करने की समय सीमा दो वर्ष से बढ़ाकर अब पांच वर्ष कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को तराई बीज निगम के मैदान में अपने पिता स्वर्गीय शेर सिंह धामी की पांचवी पुण्यतिथि पर आयोजित सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि वर्ष 2012 में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय उनकी मांग पर ही तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सेना व अर्द्ध सैनिक बलों में शहीद होने वाले सैनिकों को 10 ला...