गुमला, नवम्बर 19 -- चैनपुर। परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस स्वयंसेवकों को सम्मानित करने के लिए एक सादा समारोह आयोजित किया गया। ये सभी स्वयंसेवक झारखंड स्थापना दिवस पर डोरंडा कॉलेज, रांची में हुई विवि स्तरीय पेंटिंग, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर लौटे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य अगस्तुस एक्का ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि छात्र-छात्राओं में अपार क्षमता है। सकारात्मक दृष्टिकोण और मेहनत से वे समाज और देश को गौरवान्वित कर सकते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जिन स्वयंसेवकों को सम्मान मिला उनमें नेहा खलखो, सुष्मिता तिर्की, जिया प्रवीण, संजना कुमारी, आकांक्षा एक्का और आरती कुमारी शामिल हैं। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम ...