कानपुर, नवम्बर 17 -- मूसानगर। अखंड परमधाम आश्रम मे आयोजित 33वें सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा एवं भक्ति योग वेदांत सतं सम्मेलन कार्यक्रम में कथा वाचक पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने कृष्ण जन्म की कथा सुनायी। कृष्ण जन्म की लीला सुन भक्त झूमने को मजबूर हो गए,कान्हा के पृथ्वी में अवतरित होते ही पृथ्वी में जश्न का माहौल छा गया,नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल के उदघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कथा वाचक ने कहा की ताकत के बल से परमात्मा को प्राप्त नही किया सकता,सच्चे मन से भक्ति भाव से ही परमात्मा की प्राप्ति संभव है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शिरकत की,उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर व्यास पीठ को प्रणाम कर साध्वी निरंजन ज्योति का आशीर्वाद लिया। कस्बे के अखंड परमधाम आश्रम मे पूर्व केंद्रीय ग्रामीण व...