कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। सावन के पहले दिन आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए तीन दोस्तों में से दो स्नान के दौरान गंगा में डूब गए। किशोरों को डूबता देख घाट किनारे मौजूद गोताखारों ने एक किशोर को जैसे-तैसे बाहर निकाला। जबकि, दूसरे की तलाश जारी है। हादसे की जानकारी पर घाट पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। कर्नलगंज के बकरमंडी निवासी राजमिस्त्री विदेशी का 16 वर्षीय बेटा कृष्णा नौवीं का छात्र है। परिवार में मां सीमा, बड़ा भाई ऋषि व छोटी बहन खुशी है। मौसरे भाई दीप ने बताया, शुक्रवार सुबह कृष्णा नवाबगंज केसा कॉलोनी निवासी मौसरे भाई दीपक व पड़ोस के दोस्त अजय के साथ साइकिल से आनंदेश्वर मंदिर दर्शन करने की बात कहकर घर से निकले। दर्शन करने के बाद तीनों परमट घाट पहुंच गए, जहां कृष्णा और अजय में गंगा स्नान की योजना बन गई। जबकि, दीपक साइकिल समेत कपड़ों...