रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड की निदेशक सह प्राचार्या के रूप में परमजीत कौर ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।परमजीत कौर सीबीएसई से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ लंबे अरसे से जुड़ी रही हैं और पिछले 35 वर्षों के कार्यकाल में राज्य के विभिन्न स्कूलों में प्राचार्या सहित विभिन्न पदों पर दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं। वर्तमान में वह सीबीएसई से संचालित डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन की ब्रांड एंबेसडर है, जिसमें नवाचारों को प्रेरित करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाता है। वह सीबीएसई से संचालित हाइब्रिड लर्निंग प्रोग्राम की ब्रांड एंबेसडर और बोर्ड से सूचीबद्ध प्रशिक्षक के रूप में भी कार्यरत हैं। इससे पहले परमजीत कौर सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर व सहोदया कांप्लेक्स के अध्यक्षा की भूमिका न...