भागलपुर, मई 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्वविद्यालय इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों समेत छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात मिल जाएगी। दरअसल, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र से स्नातकोत्तर पुरुष छात्रावास संख्या चार तक सड़क तथा ढक्कन समेत नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को उप महापौर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से पटना में मुलाकात की। इस क्रम में उप महापौर ने विशेष कार्य पदाधिकारी से कहा कि यह सड़क वार्ड 10 व वार्ड 13 को जोड़ती है। इसका फायदा शहर की एक बड़ी आबादी को मिलेगी। इस सड़क से सटे कुल आठ छात्रावास में रहने वाले छात्रों को भी इससे फायदा होगा। साथ ही उन्होंने बारिश के समय स्थानीय ...