खगडि़या, नवम्बर 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय के सामने परबत्ता स्टैंड में सवारी बैठने के दौरान गाड़ी वालों के बीच रोज तू-तू मैं-मैं होता है, लेकिन बैरियर वसूलने वाले प्राइवेट किरानी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। आज स्थिति यह है की दबंग चालक अपनी गाड़ी को ओवरलोड कर निकल जाते हैं। कमजोर चालक सवारी के इंतजार में घंटों स्टैंड पर इंतजार करते रहते हैं। कभी-कभी तो चालकों के बीच गाली-गलौज व मारपीट होने की नौबत आ जाती है। हालांकि स्टैंड पर लोगों की भीड़ एक दूसरे को अलग कर बबाल को शांत करते हंै। स्टैंड की कुव्यवस्था के कारण चालकों के बीच विवाद के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...