खगडि़या, मई 10 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि सीएचसी परिसर में गत सात माह से मेडिकल गैस पाइपलाइन बतौर हाथी का दांत बनकर रह गया है। वर्ष 2024 के सितंबर माह में बड़े तामझाम के साथ मेडिकल गैस पाइप लाइन का उदघाटन किया गया था, लेकिन आज लाखों का मेडिकल पाइप लाइन व प्लांट बेकार पड़ा हुआ है। मेडिकल गैस पाइपलाइन का उदघाटन होते ही लोगो को लगा था कि अब मरीजों को समय पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध होगा। प्लांट लगने के सात माह बाद भी मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।आज लाखों की राशि से सीएचसी में लगा सिस्टम बेकार पड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तक़रीबन ढाई लाख की आबादी की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर वर्ष 2024 में विभाग द्वारा परबत्ता सीएचसी में लाखों की राशि से मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस योजना को धरातल पर उतरते ही लोगो...