खगडि़या, जुलाई 31 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि परबत्ता सीएचसी के मरीजों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा। अब मरीजों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकने की समस्या अस्पताल में दूर हो गई है। उल्लेखनीय है कि मरीजों के बीच पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए गत 18 जुलाई को जुलाई को दैनिक हिंदुस्तान ने कब टपकेगा सोलर प्लेटयुक्त जलमीनार से पानी शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। हिन्दुस्तान में खबर के प्रकाशित होते ही अधिकारी ने संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए संवेदक को अविलंब प्लांट को संचालित करने का निर्देश दिया। आज मरीजों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के तक़रीबन तीन लाख की आबदी की स्वास्थ्य सुरक्षा का मुख्य साधन परबत्ता सीएचसी है। यहां स्वास्थ्य सुरक्षा क़ो लेकर नगर पंचायत सहित 22 पंचायतों के लोग आया करते हैं। इस...