खगडि़या, अप्रैल 24 -- परबत्ता विस क्षेत्र में किया जा रहा है समुचित विकास: डॉ संजीव परबत्ता विस क्षेत्र में किया जा रहा है समुचित विकास: डॉ संजीव कई योजनाओं का विधायक ने किया उद्घाटन स्कूल के भवन, पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन खगड़िया, नगर संवाददाता। परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास किया जा रहा है। यह बातें विधायक डॉ संजीव कुमार ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन के मौके पर कही। इस दौरान नयागांव मुखिया जी ढाला पर यात्री शेड, गोगरी प्रखंड की फुदकीचक में अनिरुद्ध राय के घर से कौशल राय के घर तक सड़क, रामपुर पंचायत के मध्य विद्यालय फतेहपुर के स्कूल भवन, नगर परिषद गोगरी जमालपुर के बड़हरा में विधायक मद से निर्मित पुस्तकालय एवं छोटी मालिया में तांती टोला तक जाने वाली पक्की सड़क का उद्घाटन किया।इस दौरान विधा...