खगडि़या, जुलाई 29 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि बिहार बदलाव सभा का आयोजन परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के भरसो पंचायत के थेभाय में आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता भीम मंडल ने की। सभा को संबोधित करते हुए विनय कुमार वरूण ने कहा कि आजादी के 70 साल बात भी परबत्ता की जनता रोटी कपड़ा और मकान की बाट जोह रहा है। आज भी खगङिया जिला के दलित महादलित ,अतिपिछङा पिछङा समाज के भूमिहीन परिवार वासगीत पर्चा से वंचित हंै।सभा को महिला जिलाध्यक्ष काजल कुमारी, शीला पटेल, मुकेश कुमार सुमन ,धर्मेन्द्र चौरसिया, रजनीश सिंह , अरूण सिंह, मुरारी पासवान, महेन्द्र ठाकुर, अरूण मंडल, जय सिन्हा आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...